अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में से एक है हर साल अमेजॉन नए प्रोफेशनल्स को अपनी कंपनी में जॉब के लिए हायर करती है लेकिन amazon जैसी बड़ी कंपनी में job पाना आसान नहीं होता है। अमेज़न के अंदर हर साल कई वैकेंसी अलग-अलग पोस्ट के निकलता है और उसके अनुसार स्किल्स का डिमांड किया जाता है।
आज के इस ब्लॉग में Amazon me job kaise paye और अमेज़न के हियरिंग स्ट्रक्चर के बारे में बारे में जानेंगे जिसमें आपको सिर्फ टेक्नोलॉजी स्किल ही नहीं बल्कि कंपनी मैं जॉब पाने के लिए क्या-क्या स्किल सीखने चाहिए जिससे जल्दी से जल्दी और एक अच्छे पोस्ट पर जॉब मिल सके।
अगर आप Amazon me job पाना चाहते हैं तो आपको कुछ Important Steps फॉलो करने होंगे जैसे – आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उस पोस्ट के अनुसार आपकी तैयारी होनी चाहिए जैसे अगर आप software development में जाना चाहते हैं तो आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए जैसे सी, सी++, जावा, पाइथन, डॉट नेट आदि।
Amazon में जॉब पाने के लिए टिप्स
- अमेज़न में जॉब पाने के लिए अपनी skills की पहचान करे और अपनी अच्छी पकड़ बनाएं।
- अच्छे तरीके से Resume और कवर लेटर बनाएं।
- अमेज़न में जॉब पाने के लिए अमेजॉन की वेबसाइट, naukari.com और लिंकडइन पर एक्टिव रहने की कोशिश करें जिससे आपको तुरंत जॉब का पता चल सके।
- LinkedIn पर अपना नेटवर्क बनाएं जिससे आपको अमेजॉन में जॉब पाने में आसानी हो।
- Amazon कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रक्चर को स्टडी करके जाए।
- इंटरव्यू खत्म होने के बाद फॉलो जरूर करें।
Amazon में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें
अमेज़न में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आप दो तरीके से कर सकते हैं- पहला अमेजॉन की वेबसाइट से दूसरा naukri.com जैसे वेबसाइट से या बहुत सारे जॉब सीधे लिंकडइन से मिल जाते हैं परंतु अधिकतर जॉब अमेज़न की साइट पर लिस्टेड होती है जहां से आप अप्लाई कर सकते हैं उनका प्रक्रिया नीचे है- (Amazon me job kaise paye)
- Amazon में जॉब पाने के लिए सबसे पहले अमेजॉन के Career Website पर जाना होगा जहां आपको बहुत सारे जॉब की लिस्टिंग देखने को मिलेगा।
- आप जिस भी स्केल में महारथी हैं उस स्किल को सर्च बॉक्स में सर्च करें
- अपने योग्यता के अनुसार रिज्यूम और कवर लेटर तैयार करें
- ऑनलाइन आवेदन करे जिस भी स्किल में आप महारथी है उसके सामने अप्लाई बटन पर क्लिक करें और अपना बेसिक डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल, नंबर और अपना स्किल डिटेल फील करें
- आवेदन सबमिट करने पर आपका आवेदन अमेज़न की टीम के पास पहुंच जाएगा और आवेदन की पुष्टि के लिए आपके मेल पर एक मेल आ जाएगा।
- अमेज़न में आसानी से जॉब पाने के लिए amazon में अप्लाई करने के साथ कनेक्शन बनाएं।
- आवेदन सेलेक्ट होने पर आपकी इंटरव्यू होगी इसके लिए आप इंटरव्यू की तैयारी कर ले टेक्निकल क्वेश्चन और अपने सब्जेक्ट के हिसाब से इंटरव्यू के लिए तैयार हो जाए।
अमेज़न में कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?
Amazon में समय-समय पर कई तरह की नौकरियां की बहाली निकलती रहती है जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैनेजर, डाटा एनालिस्ट, मशीन लर्निंग, इंजीनियरिंग, अमेज़न का सर्विसेज, ग्राहक सेवा प्रबंधन, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, डिलीवरी बॉय आदि आप अपने स्किल के अनुसार किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Amazon में जॉब पाने के लिए योग्यता
अमेज़न में जॉब पाने के लिए विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता भिन्न-भिन्न होती है जैसे बीटेक एमबीए के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए software डेवलपर जैसे पोस्ट के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, जावा पाइथन, सी, सी++, आना चाहिए डाटा एनालिस्ट के लिए एक्सेल, एसक्यूएल जैसी लैंग्वेज आनी चाहिए।
Amazon में जॉब पाने के लिए मिनिमम योग्यता 18 वर्ष होनी चाहिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक जैसे बेसिक डॉक्यूमेंट होनी चाहिए आवेदक का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए।
अमेज़न में कौन-कौन सी जॉब होती है?
डाटा एनालिस्ट | आईटी सपोर्ट |
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट | मार्केटिंग स्पेशलिस्ट |
प्रोडक्ट मैनेजर | फाइनेंस डिपार्मेंट |
मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग | कंटेंट क्रिएटर |
सप्लाई चैन मैनेजर | वीडियो एडिटर |
ग्राफिक डिजाइनर | ग्राफिक डिजाइनर, आदि |
Amazon में काम करने वालों की सैलरी कितनी होती है?
अमेज़न में जॉब करने वाले की सैलरी कई फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे पोस्ट, अनुभव, स्थान आदि आमतौर पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 6 लाख से 2 करोड रुपए वार्षिक होता है। भारत में काम कर रहे अमेजॉन वर्कर की सैलरी पद और अनुभव के अनुसार भिन्न होती है जैसे –
वेयरहाउस असिस्टेंट की सैलरी | 15000 से ₹25000 प्रतिमाह |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी | 6 लाख से 20 लाख प्रतिवर्ष |
प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी | 15 लाख से 30 लाख प्रतिवर्ष |
डाटा एनालिस्ट की सैलरी | 6 लाख से 12 लाख प्रतिवर्ष |
इसके साथ ही amazon भारत के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा बोनस और अन्य लाभ प्रदान करती है जो समय-समय पर बदलता रहता है।
12वीं के बाद अमेजॉन में जॉब
अमेज़न में 50,000 की सैलरी पानी के लिए आपको तकनीकी पदों पर आवेदन करना होगा जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैनेजर, डाटा एनालिस्, वेयरहाउस असिस्टेंट आदि।
12वीं के बाद अमेजॉन में जॉब पाने के लिए अमेजॉन की आधिकारिक वेबसाइट career.com पर जाएं वहां अपनी योग्यता के अनुसार जॉब Search करे और अपनी बेसिक डिटेल फील करके आवेदन करें उसके बाद इंटरव्यू के लिए आपको बुलाया जाएगा और सेलेक्ट होने पर आपको job दिया जाएगा।
12वीं के बाद जॉब पाने के लिए टिप्स – अच्छे से रिज्यूम में तैयार करें, अपने स्किल को लगातार इंप्रूव करते रहे, Amazon कंपनी में apply से पहले नेटवर्किंग बनाएं। जिससे आपका प्रमोशन जल्दी से जल्दी हो सके और आप अपने गोल तक पहुंच सके।
प्रतिमाह ₹50000 तक नौकरी पाने वाले जॉब लिस्ट
- टेली कॉलिंग (सैलेरी 18000 से ₹25000)
- बीपीओ एग्जीक्यूटिव (सैलरी प्रतिमाह 20000 से 40000)
- ऑटो ड्राइवर (30000 से 40000 प्रतिमाह)
- डिलीवरी बॉय (25000 से ₹35000 प्रतिमाह(
- कलेक्शन एग्जीक्यूटिव (25000 से 40000)
- स्पीकर (12000 से 14000 रुपए प्रतिमाह)
- फील्ड बाय (18000 से ₹25000 प्रतिमाह)
अमेज़न में प्रेशर की सैलरी विभिन्न पदों और क्षेत्र के आधार पर निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर एक फ्रेशर्स की सैलरी 2,00,000 से 8,00,000 प्रति वर्ष हो सकती है यह सैलरी काम करने की एक्सपीरियंस स्किल और कई सारे फैक्टर के कारण घट और बढ़ सकते हैं।
हां, आप घर से अमेज़न के साथ काम करके पैसे कमा सकते हैं अमेजॉन कई प्रकार की नौकरी वर्क फ्रॉम होम है जैसे कस्टमर सर्विस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा एनालिस्ट, Amazon affiliate program, आदि।
Amazon में 12वीं पास के बाद नौकरी पाने की संभावना होती है खासकर वेयरहाउस असिस्टेंट जैसी भूमिकाओं में हालांकि अमेजॉन में सैलरी एक्सपीरियंस और स्किल के आधार पर मिलती है परंतु 12वीं के बाद कस्टमर सर्विस असिस्टेंट, फुलफिलमेंट सेंटर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी सैलरी ₹12000 से ₹50000 प्रतिमाह होती है।
Read More.