Online Digital Product Business Idea – डिजिटल प्रोडक्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है जहां आप एक बार प्रोडक्ट बनाते हैं और बार-बार उसे बेंचते हैं ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर कमाई करना बेहद आसान है हम आपको डिजिटल प्रोडक्ट बेचने की पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे ताकि आप अपने घर पर रहकर इस बिजनेस को शुरू कर सके।
डिजिटल प्रोडक्ट क्या है?
एक ऐसा प्रोडक्ट जिसमें भौतिक वस्तुओं के वजह डिजिटल फॉर्मेट में प्रोडक्ट बेचे जाते हैं यह प्रोडक्ट डाउनलोड किए जाते हैं या ऑनलाइन उपयोग किया जाता है डिजिटल प्रोडक्ट में ई बुक्स ग्राफिक डिजाइन, सॉफ्टवेयर, एप्स, म्यूजिक फोटो वीडियो आदि सामग्री शामिल है।
Digital product में किसी भी वस्तु को स्टोर या मैन्युफैक्चरिंग या शिपिंग करने की लागत नहीं होती है डिजिटल प्रोडक्ट को 10 लोग खरीदे या 10000 उसे एक बार ही बनाना पड़ता है डिजिटल प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचे जाते हैं और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेंच सकते हैं।
डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग में कोई भी व्यक्ति इन्हें खरीद और बेच सकता है और इन्हें डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप भी डिजिटल प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले यह तय करना होगा कि कौन सा डिजिटल प्रोडक्ट बेचना है जैसे ई-बुक कोर्स, सॉफ्टवेयर या ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर, एप्स टैंफलेट्स आदि एक बार प्रोडक्ट चुनने के बाद उसे तैयार करना होता है और उसे मार्केट में लिस्ट करना होता है।
डिजिटल प्रोडक्ट की सूची (Digital Product List)
ई-बुक | सोशल मीडिया पोस्टर | फोटो एडिटिंग प्रीसेट्स | वर्डप्रेस थीम्स |
ऑनलाइन कोर्सेज | बिजनेस कार्ड डिजाइन | डिजिटल आर्ट वर्क | टी-शर्ट डिजाइन |
स्टॉक म्यूजिक | लोगो डिजाइन | वॉलपेपर डिजाइन | प्लानर टैंफलेट्स |
स्टॉक फोटो | ग्राफिक डिजाइन टूल्स | वर्डप्रेस प्लगिंस | ग्राफिक्स कैरक्टर |
वेबीनार | रिज्यूम टैंफलेट्स | वेबसाइट टैंफलेट्स | ईमेल टैंफलेट्स |
सेल्स फनल | पॉडकास्ट एपिसोड | पॉडकास्ट इंट्रो म्यूजिक | ऑडियो बुक्स |
मार्केटिंग ग्राफिक्स | यूट्यूब चैनल आर्ट | यूट्यूब ऑडियो वीडियो टेंप्लेट | म्यूजिक बिट्स डिजाइन |
फिटनेस प्रोग्राम्स मेडिटेशन | एक्सल फाइल्स | टाइम मैनेजमेंट टूल | कस्टम रिंगटोन |
मोबाइल एप प्रोग्रामिंग | इंट्रो वीडियो | ई-लर्निंग माड्यूल | बिजनेस मॉड |
एनालिसिस टेंपलेट्स | स्टाग्राम फिल्टर टेंप्लेट | फेसबुक एड्स गाइड | एनालिटिक्स रिपोर्ट |
डिजिटल बुक्स | यूट्यूब चैनल कीवर्ड रिसर्च गाइड | ऑनलाइन स्टडी नोट्स | गेमिंग ट्यूटोरियल वीडियो |
डिजिटल प्रोडक्ट के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं
Digital product बेचने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले सही प्लेटफॉर्म का चयन करें जैसे WordPress, Shopify, Wix आदि उसके बाद डोमेन नाम और होस्टिंग चुने यह वेबसाइट का नाम होता है जैसे www.businessname.com इसे आपhostinger और godaddy जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
फिर वेबसाइट डिजाइन करें। वेबसाइट पर पेमेंट के लिए पेमेंट गेटवे सेट करें जैसे Razorpay। फिर ऑप्टिमाइज कंटेंट लिखें जिससे ऑर्गेनिक ट्रैफिक आए और आपकी सेल बढे, आपकी वेबसाइट अब बन कर तैयार हो गया है आप अपने वेबसाइट की मदद से आप किसी भी डिजिटल प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं आप अच्छे से समझने के लिए नीचे गाइड वीडियो को देख सकते हैं।
Digital Product Business Idea Website Guide
डिजिटल प्रोडक्ट कैसे बनाएं और बेचे
डिजिटल प्रोडक्ट एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप पूरी दुनिया में कहीं भी बेंच सकते हैं और इसका डिमांड लगातार बढ़ते ही जा रहा है डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस शुरू करके आज कई व्यक्ति महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।
डिजिटल प्रोडक्ट में अगर आप e-book बनाना चाहते हैं तो इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, कैनवा जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप digital template design बनाना चाहते हैं इसके लिए एडोब फोटोशॉप, फोटोपिया कैनवा जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छे अच्छे डिजाइन बना सकते हैं। आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं कि डिजिटल प्रोडक्ट कैसे बनाए जाते हैं।
Online Digital Product Business Idea (Guide Video)
डिजिटल प्रोडक्ट कहां बेचे (Sell Digital Product Online)
Digital product बेचने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जहां आप अपने किसी भी डिजिटल प्रोडक्ट को आसानी से बेंच सकते हैं जैसे –
- Etsy – यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने प्रिंटेबल फॉर्मैट्स ई-बुक के डिजाइन को बेंच सकते हैं।
- Shopify – यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां अपने डिजिटल प्रोडक्ट की दुकान बना सकते हैं और अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं।
- KDP Amazon – KDP एक बेहतरीन विकल्प है यहां आपकी तरह ही ऐसे बहुत सारे व्यक्ति डिजिटल प्रोडक्ट पब्लिश करते हैं आप भी यहां अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं।
- Facebook – फेसबुक पर आपको ऐसे बहुत और डिजिटल प्रोडक्ट का ऐड देखने को मिलेगा आप फ्री में फेसबुक नेटवर्क की मदद से आसानी से अपनी डिजिटल प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं।
- Instagram – इंस्टाग्राम पर अपने डिजिटल प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं यहां आपको स्टोरी, पोस्ट और रील के माध्यम से आसानी से अपने प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं।
- Blog/Website – अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर अपने डिजिटल प्रोडक्ट को सीधे बेंच सकते हैं और अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं।
Digital Product Business कैसे शुरू करें
- सही Digital Product का चयन करे।
- Customer की पहचान करे।
- Digital Product Create करना।
- सही Platform का चयन।
- खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाए।
- डिजिटल प्रोडक्ट की कीमत तय करे।
- प्रोडक्ट की Marketing और प्रमोशन करें।
- कस्टमर से फीडबैक ले।
#1. सही डिजिटल प्रोडक्ट का चयन करना
ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने का सबसे पहला कदम है कि यह तय करना कि कौन सा डिजिटल प्रोडक्ट बेचना है डिजिटल प्रोडक्ट कई प्रकार के होते हैं जैसे की बुक ऑनलाइन कोर्स ग्राफिक्स और डिजाइन सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन, प्लगिंस, थीम्स, यूट्यूब चैनल, कीबोर्ड रिसर्च, इंस्टाग्राम फिल्टर, टेंप्लेट, मार्केटिंग स्ट्रेटजी आदि।
#2. ग्राहकों की पहचान करे
ऑनलाइन आपको ऐसे लाखों प्रोडक्ट मिलेंगे जिसे आप बेंच सकते हैं लेकिन सही और टारगेट ऑडियंस की पहचान करना यह सबसे जरूरी बात है क्योंकि टारगेट ऑडियंस को आप ज्यादा से ज्यादा बेंच सकते है और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा पाएंगे टारगेट ऑडियंस की पहचान करने के लिए आप नीचे दिए गए समस्या का हल कर सकते हैं, जवाब ढूंढ सकते हैं आप जितना ज्यादा ग्राहक को समझेंगे उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
- समस्या क्या है और उन समस्या से क्या प्रोडक्ट बन सकता है।
- वह किस प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव रहता है।
- उनकी उम्र और उनका प्रोफेशन क्या है।
#3. डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएट करना
आपने डिजिटल प्रोडक्ट का चयन और टारगेट ऑडियंस कौन है यह तय कर लिया होगा तो अब बारी आती है डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएट करने की।
अगर आप एक ई-बुक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, गूगल डॉक्स या कैनवा का इस्तेमाल करके ई-बुक बना सकते हैं और उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करके गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं और वहां से लिंक को पेमेंट गेटवे से लिंक करके बेंच सकते है।
अगर आपको ऑनलाइन कोर्स बनाना है तो इसके लिए अपने मोबाइल या कैमरा से वीडियो शूट करें और उन्हें एडिट करें फिर YouTube या खुद के वेबसाइट पर उसे अपलोड करें।
अगर आपको डिजाइन के टेंप्लेट सेल करना है इसके लिए आप एडोब फोटोशॉप, कैनवा या इलस्ट्रेशन इलस्ट्रेटर जैसे टूल का इस्तेमाल करके डिजाइन बना सकते हैं या आप ऑनलाइन photopea जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके डिजाइन यह टेंप्लेट बना सकते हैं।
सॉफ्टवेयर या ऐप, इसे बेचने के लिए आपको कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए अगर आप C, C++, जावा एचटीएमएल सीएसएस, जावास्क्रिप्ट, पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जानते हैं तो आप सॉफ्टवेयर एप बना सकते हैं और उन्हें सेल कर सकते हैं।
आप अपने स्टडी नोट्स को भी सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पीडीएफ मेकर एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और उससे पीडीएफ बनाना होगा पीडीएफ बनाकर आप उसे अपने मोबाइल में सेव कर ले और किसी भी पेमेंट गेटवे से लिंक करके उन्हें बेंच सकते हैं।
ऐसे और भी कई डिजिटल प्रोडक्ट है जिसे आप सेल कर सकते हैं
#4. सही प्लेटफॉर्म का चयन करना
डिजिटल प्रोडक्ट बनाने के बाद अब बारी आती है उन्हें सही प्लेटफॉर्म पर बेचना यह सबसे महत्वपूर्ण बात है, ऐसे मार्केट में बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं जैसे
अमेजॉन किंडल, डायरेक्ट पब्लिशिंग का प्लेटफार्म है जहां आप अपने इबुक को बेंच सकते हैं Udemy यहां आप अपने कोर्सेज को लिस्ट कर सकते हैं Etsy यदि आप डिजाइन या टेंप्लेट बेचना चाहते हैं तो आप Etsy पर बेंच सकते हैं या खुद का वेबसाइट बनाकर इन प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट भेज सकते हैं।
#5. खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना
डिजिटल प्रोडक्ट प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका है खुद का वेबसाइट होना आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करने के लिए खुद का डिजिटल वेबसाइट बना सकते हैं और अपने ऑडियंस को डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं वेबसाइट बनाने के लिए आप पॉपुलर प्लेटफार्म वर्डप्रेस का सहायता ले सकते हैं जहां आप अपने आसानी से खुद का वेबसाइट बना सकते हैं।
#6. डिजिटल प्रोडक्ट की कीमत तय करे
डिजिटल प्रोडक्ट की कीमत तय करने से पहले या बातें जरूर ध्यान रखिए कि आपके प्रोडक्ट का मूल्य क्या है क्या इस मूल्य में लोगों की समस्या हल हो रही है आपकी तुलना में कोई अन्य व्यक्ति प्रोडक्ट इसे सस्ता या महंगा तो नहीं बेच रहा है आपके टारगेट ऑडियंस का खरीदने की क्षमता क्या है।
#7. प्रोडक्ट की मार्केटिंग और प्रमोशन करें
डिजिटल प्रोडक्ट बनाने के बाद उन्हें प्रमोशन करना होता है यह प्रमोशन आप अपने सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म से कर सकते हैं इसके अलावा ईमेल मार्केटिंग, इनफ्लुएंसर मार्केटिंग या खुद का यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बनाकर अपने डिजिटल प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं।
#8. कस्टमर से फीडबैक ले
अगर आपके डिजिटल प्रोडक्ट से लोगों की समस्या का हल हो रहा है तो आप उनसे अपने प्रोडक्ट के बारे में फीडबैक ले और उन फीडबैक को अपनी वेबसाइट पर डाले जिससे लोगों का ट्रस्ट बिल्ड हो सके या आपके प्रोडक्ट में क्या सुधार हो सकता है यह कस्टमर आपको बेहतर तरीके से बता सकता है, जानने के बाद अपने प्रोडक्ट में सुधार करें।
ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बेचने का सही तरीका
डिजिटल प्रोडक्ट का डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं डिजिटल प्रोडक्ट जैसे ऑनलाइन कोर्स की बुक, टेंप्लेट डिजाइन, सॉफ्टवेयर म्यूजिक फाइल्स आदि जिन्हें आप एक बार बनाकर बार-बार बेंच सकते हैं तो यह है डिजिटल प्रोडक्ट बेचने का सही तरीका
- सही प्रोडक्ट का चयन करना – मार्केट में रिसर्च करें कि लोगों की समस्या क्या है उस समस्या के आधार पर और अपनी रुचि के आधार पर एक डिजिटल प्रोडक्ट बनाएं।
- टारगेट ऑडियंस को समझना – ऑडियंस को पहले प्राथमिकता दें कि उन्हें क्या समस्या है और यह प्रोडक्ट उनके लिए क्यों उपयोगी है यह अपने डिजिटल प्रोडक्शन अच्छे से बताएं।
- डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए सही प्लेटफॉर्म का चयन करना
- डिजिटल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना
- ग्राहकों की फीडबैक लेकर सुधार करना
डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के फायदे
डिजिटल प्रोडक्ट लोगों के बीच काफी ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है यह बिजनेस मॉडल काफी तेजी से बढ़ने वाला है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मुनाफा बना कर दे सकता है वैसे यह है डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के प्रमुख फायदे
- कम लागत में ज्यादा मुनाफा – डिजिटल प्रोडक्ट को आप एक बार बनाते हैं और उसे कई बार भेज सकते हैं नए-नए मैन्युफैक्चरिंग करने की जरूरत है और ना ही स्टोर करने की लागत।
- Stability डिजिटल – एक बार डिजिटल प्रोडक्ट बनाने के बाद आपको बार-बार बनाने की जरूरत नहीं होती है इसलिए आपकी बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट मिल सकती है।
- बड़े स्थान की जरूरत नहीं – डिजिटल प्रोडक्ट का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसे कहीं भी स्टोर करने की आवश्यकता नहीं है, मैन्युफैक्चरिंग करने की जरूरत है आप इसे एक मोबाइल से ही सब कुछ मैनेज कर सकते हैं।
- पैसिव इनकम – एक बार डिजिटल प्रोडक्ट मार्केट में आने के बाद आपको लगातार कमाई होती रहती है जब-जब वह प्रोडक्ट कोई खरीदना है तब-तब आपको पैसे मिलते हैं या पैसे इनकम का सबसे बड़ा स्रोत बन सकता है।
- पूरी दुनिया में पहुंचे – डिजिटल प्रोडक्ट आप पूरी दुनिया में बेंच सकते हैं कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीमा या राजकीय सीमा से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है आप जहां चाहे वहां अपने प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं क्योंकि इंटरनेट सभी के लिए उपलब्ध है इस दुनिया में।
डिजिटल प्रोडक्ट से पैसे कमाने के 7 आसान तरीका
अपने स्किल और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके डिजिटल प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं और उसे कई तरीके से बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं यह निम्न आसान तरीका है।
- ई-बुक बेचकर – अगर आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप खुद का ई-बुक लिख सकते हैं और उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन किंडल, Etsy या खुद का वेबसाइट के जरिए उन्हें बेंच सकते हैं और सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इन्हें एक बार बना सकते हैं और कई बार बेंच सकते हैं।
- Online courses – अगर आप किसी भी विषय में वीडियो बना सकते हैं तो वीडियो बनाकर उन्हें Udemy या अपनी वेबसाइट पर बेंच सकते हैं। और डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं
- Print on demand डिजिटल प्रोडक्ट में यह तीसरा सबसे बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का जहां आप टी-शर्ट मग, फोन आदि डिजाइन करते हैं और उन्हें ऑनलाइन बेंचते हैं और आर्डर आने पर उन्हें प्रिंट के लिए डिमांड देते हैं।
- Stock photography – अगर आपको फोटो खींचना यह फोटोग्राफी का शौक है तो आप फोटो खींचकर Sutter Stock, Adobe Stock जैसी वेबसाइट पर बेंच सकते हैं या अपनी खुद की वेबसाइट पर उन्हें लिस्ट कर सकते हैं जैसे संदीप महेश्वरी का फोटो बाजार है जैसे-जैसे आपकी फोटो सेल होगी वैसे उसे आपकी कमाई होगी।
- सॉफ्टवेयर और एप्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज – अगर आप जानते हैं कोडिंग करना आपको पसंद है तो आप सॉफ्टवेयर एप्स बनाकर उन्हें गूगल प्ले स्टोर एप स्टोर पर उन्हें लिस्ट कर सकते हैं और एक बार ऐप लॉन्च होने के बाद आप इसे पैसा कमा सकते हैं।
- Design or templates – अगर आपको डिजाइन बनाना पसंद है तो आप बैनर इंस्टाग्राम पोस्ट टेंप्लेट से डिजिटल टेंपलेट्स तैयार कर सकते हैं और उन्हें अपनी खुद की वेबसाइट या etsy पर भेज सकते हैं।
- Music or sound effects – म्यूजिक प्रोडक्शन, वीडियो क्रिएटर और गेम डेवलपर के लिए सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट है अगर आप इस प्रोडक्ट को बना सकते हैं तो बनाकर उन्हें ऑडियो जंक्शन जैसे प्लेटफार्म पर बेंच सकते हैं।
हमारे अन्य आर्टिकल पढ़े –